चिकित्सकों ने दलाल को पकड़ा, पुलिस के हवाले
रांची: रिम्स के चिकित्सकाें ने शनिवार को जांच सेंटर के दलाल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दलाल लातेहार के एक महिला मरीज के परिजन से जांच के नाम पर तीन गुना पैसा ले रहा था. महिला मरीज के पति विजेंद्र उरांव ने जब डाॅक्टरों को दलाल के बारे में बताया, तो जूनियर […]
रांची: रिम्स के चिकित्सकाें ने शनिवार को जांच सेंटर के दलाल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दलाल लातेहार के एक महिला मरीज के परिजन से जांच के नाम पर तीन गुना पैसा ले रहा था.
महिला मरीज के पति विजेंद्र उरांव ने जब डाॅक्टरों को दलाल के बारे में बताया, तो जूनियर डॉक्टरों ने उसे वार्ड में ही पकड़ लिया. डॉक्टर उसे लेकर बरियातू पुलिस के पास गये और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दलाल को जेल भेज दिया.
क्या है मामला
विजेंद्र उरांव ने बताया कि 23 अगस्त को बुखार एवं पेट दर्द की शिकायत पर उसकी पत्नी एस देवी को डॉ जेके सिंह की यूनिट में भरती कराया गया. वहां उसका इलाज शुरू हुआ. चिकित्सकों ने कुछ आवश्यक जांच कराने का परामर्श दिया. इसी दौरान मां भद्रकाली जांच घर के एक दलाल सचिंद्र कुमार ने जांच के लिए उनकी पत्नी का ब्लड सैंपल लिया. जांच की दर अधिकतम 700 रुपये थी, लेकिन दलाल ने परिजनों से 2100 रुपये ले लिया था.