कभी भी एलर्जी की समस्या को नजरअंदाज नहीं करें

रांची : प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ पूर्वा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्हाेंने बताया कि त्वचा से संबंधित कई तरह की एलर्जी की बीमारी होती है. इसे मेडिकल भाषा में एलर्जिक डरमिटाइटिस कहते हैं. इन दिनों लोग बालों को रंगने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 1:18 AM
रांची : प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ पूर्वा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्हाेंने बताया कि त्वचा से संबंधित कई तरह की एलर्जी की बीमारी होती है. इसे मेडिकल भाषा में एलर्जिक डरमिटाइटिस कहते हैं.
इन दिनों लोग बालों को रंगने के लिए हेयर डाइ का इस्तेमाल करते हैं. कई लोगों को हेयर डाइ करने के बाद सिर में खुजली होने लगती है. सिर के सामने वाले तथा कानों के आसपास के हिस्सों में खुजली होती है. साथ ही लाल चकत्ते उभर आते हैं. ऐसा हेयर डाइ में होनेवाले रासायनिक तत्वों के कारण होता है. कई बार एलर्जी काफी गंभीर समस्या का रूप ले लेती है. ऐसे में सिर का ऊपरी हिस्सा फूल जाता है और बुरी तरह खुजलाहट होने लगती है. हेयर डाइ की जगह घर में मेहंदी के पत्तों को पीस कर बालों में लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाये, तो यह बेहतर उपाय है.
यदि हेयर डाइ कर रहे हों, तो त्वचा के किसी हिस्से में थोड़ी डाइ लगा कर इसके असर को जरूर जानें. इसके इसके अलावा महिलाओं में बिंदी व सिंदूर के इस्तेमाल से भी एलर्जी की समस्या होती है. बिंदी में मौजूद गोंद व सिंदूर में मर्करी जैसे तत्व की मौजूदगी एलर्जी का कारण बनती है.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी, परफ्यूम व ड्योडरेंट के इस्तेमाल, जूते, कपड़े, अधिक बरतन धोने या डिटर्जेंट का इस्तेमाल आदि के कारण भी एलर्जी होता है. ऐसे में यह देखना जरूरी है कि शरीर के किस स्थान पर एलर्जी है और इसके क्या कारण हो सकते हैं. एलर्जी की समस्या को कभी भी नजरअंदाज नहीं करें. बरतन या कपड़ा धोने जैसे कामों के लिए हाथों में हाउस होल्ड ग्लोव्स का इस्तेमाल करें.डॉक्टर का पता : डॉ पूर्वा, सेंटेविटा अस्पताल व मुकुंद मेडिकल हॉल. दूरभाष : 9334645046

Next Article

Exit mobile version