profilePicture

लगन और विश्वास से मिलेगी सफलता : राजीव

राजीव गुप्ता ने कहा कि इंटरप्रेन्योर की सफलता केवल सोचने से नहीं मिलती़ इसके लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी. अापने जो कुछ भी शुरू कर रखा है या जो कुछ करने की सोची है, उसके लिए लगन व विश्वास का होना जरूरी है़ उन्होंने कोस्टारिका देश में रिनेवल एनर्जी पर काम करनेवाली मोनिका आर्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:16 AM
राजीव गुप्ता ने कहा कि इंटरप्रेन्योर की सफलता केवल सोचने से नहीं मिलती़ इसके लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी. अापने जो कुछ भी शुरू कर रखा है या जो कुछ करने की सोची है, उसके लिए लगन व विश्वास का होना जरूरी है़ उन्होंने कोस्टारिका देश में रिनेवल एनर्जी पर काम करनेवाली मोनिका आर्या का उदाहरण दिया़
हमारा शरीर इंटरप्रेन्योर का उदाहरण : बारबरा
एसआइआइआरएम इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्सन बारबरा कैगन ने कहा कि सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि इंटरप्रेन्योर क्या है़ आप इसे मानव शरीर के साथ मिला कर समझ सकते हैं. एक बच्चे के जन्म से लेकर उसके बढ़ने तक जितनी भी क्रिया होती है, उतना सबकुछ एक इंटरप्रेन्योर को अपने बिजनेस के साथ करना होता है़ बच्चे के जन्म के बाद उसके स्वास्थ्य की देखभाल, उन्नत खानपान, भविष्य के प्रति सोचना ये सारे काम बिजनेस के साथ भी करने होते हैं.
समय से पहले सोचना होगा : गौतम जैन
वेदिका क्रेडिट कैपिटल के एमडी गौतम जैन ने कहा कि समय आयेगा तब शुरुआत करेंगे, अगर आपके दिमाग में ये सवाल हैं, तो सफलता मुश्किल है़ किसी भी काम शुरुआत में पहले उसके मजाक बनता है, फिर आलोचना होती है, फिर लोग स्वीकार करते हैं और आखिर में लोग उसे ही सच मानने लगते हैं. एक बात जान लिजिये जो लोग यह सोचते हैं कि काम कैसे होगा वे लोग नौकरी ही करते हैं, लेकिन जो लोग यह सोचते हैं कि काम क्यों करुं, वे अपने बॉस खुद होते हैं.
जिद करना जरूरी : प्रताप सिंह चौहान
मध्य प्रदेश निवासी व वर्तमान में अमेरिका में मयूरी कॉरपोरेशन के नाम से पहचान रखनेवाले प्रताप सिंह चौहान ने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि आपकी सफलता का एकमात्र मूलमंत्र जिद है़ उन्होंने कहा ट्रांसपाेर्ट कंपनी से काम शुरू कर विदेश में मेरी पहचान का होना यह मेरी जिद का ही परिणाम है़ आप काम शुरू करें, लेकिन इस जीद के साथ की किसी भी हाल में उस काम को करता रहूंगा़ साथ ही साथ अपने काम के बारे अद्यतन जानकारी भी रखें

Next Article

Exit mobile version