नये आइडिया लेकर आयें, जॉब देनेवाले बनें : संजय
रांची : एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के 28वें वार्षिक मैनेजमेंट एजुकेशन कन्वेंशन का रविवार को समापन हुआ़ 26 अगस्त से चल रहे इस कन्वेंशन के अंतिम दिन दो सत्र हुए. दो दिनों तक चले विभिन्न कंकरेंट सेशन में प्रस्तुत रिसर्च पेपर और प्रस्तुतकरण के आधार पर शोधार्थियों और विभिन्न संस्थानों से आये शिक्षकों व प्रतिनिधियों […]
रांची : एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के 28वें वार्षिक मैनेजमेंट एजुकेशन कन्वेंशन का रविवार को समापन हुआ़ 26 अगस्त से चल रहे इस कन्वेंशन के अंतिम दिन दो सत्र हुए. दो दिनों तक चले विभिन्न कंकरेंट सेशन में प्रस्तुत रिसर्च पेपर और प्रस्तुतकरण के आधार पर शोधार्थियों और विभिन्न संस्थानों से आये शिक्षकों व प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया़
समापन समारोह में नौ विभिन्न कैटेगरी के तहत सम्मान भी प्रदान किये गये़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, एम्स के प्रमुख डॉ एलएन भगत, रांची विवि के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एससी गुप्ता, डॉ कमल बोस के अलावा बड़ी संख्या में मैनेजमेंट के विद्यार्थी शामिल हुए़ समापन समारोह में मुख्य अतिथि संजय सेठ ने कहा कि आपके पास देश को तरक्की पर ले जाने के गुर हैं.
जिस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, यह विषय काफी उन्नत है़ वर्तमान समय की जरूरत भी है कि अब अाप जॉब देनेवाले बनें. हमारे प्रधानमंत्री भी स्टार्टअप इंडिया की बात करते हैं. यह मुकाम तभी मिल सकेगा, जब अाप जैसे लोग नये आइडिया लेकर आयेंगे और आपके आइडिया को मुकाम मिलेगा़ समारोह में एम्स प्रमुख डॉ एलएन भगत ने संस्थान के बारे में बताया़ वहीं एम्स के डाॅ बीवी सांग्वेकर ने एम्स की योजनाओं के बारे में जानकारी दी़
इंटरप्रेन्याेर की सफलता के मंत्र पर हुई चर्चा : पहले सत्र में सक्सेस मंत्रा ऑफ इंटरप्रेन्याेर विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया़ इसमें स्टार्टअप काउंसिल ऑफ झारखंड के चेयरमैन राजीव गुप्ता, एसआइआइआरएम इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्सन बारबरा कैगन, वेदिका क्रेडिट कैपिटल के एमडी गौतम जैन, मयूरी कॉरपोरेशन के सीइओ प्रताप सिंह चौहान के अलावा प्रभात खबर के बिजनेस प्रमुख बिजय बहादुर शामिल थे़ पैनल डिस्कशन का संचालन एसोचैम के झारखंड प्रमुख भारत जायसवाल ने किया़