रांची : लखीसराय के क्यूल स्टेशन से शनिवार की रात बरामद गुरुनानक स्कूल के छात्र आशिष ने रविवार को पूछताछ के दौरान लालपुर थाना के जमादार अरुण चौधरी को अपने अपहरण की एक और नयी कहानी बतायी है. उसने बताया कि वह जमशेदपुर के साकची में एक युवती से मिलने पहुंचा था. युवती ने उससे कहा कि वह एक कंप्यूटर सेंटर से जुड़ी है, जहां तीन छात्रों का एडमिशन कराने पर रुपये मिलते हैं.
जब मैं साकची पहुंचा, तो उसे मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह मुझसे मिलने नहीं पहुंची. तब मैंने फोन कर युवती से गाली-गलौज की थी. लौटने के दौरान साकची में ही एक सुनसान जगह थी, जहां से मुझे कोई नशा सुंघा कर गाड़ी में सवार लोगों ने अपहरण कर लिया. गाड़ी कौन-सी थी, यह मैं नहीं देख पाया. मुझे हमेशा नशा सुंघा कर रखा जाता था. इस वजह से मैं कुछ नहीं देखा पाया. मुझे अपहरण करनेवाले ने आसनसोल के पास छोड़ दिया. वहां से मैं किसी तरह ट्रेन पकड़ कर क्यूल पहुंचा और जीआरपी पुलिस के पास पहुंच कर अपने पिता से संपर्क किया.
उल्लेखनीय है कि इसके पहले आशिष ने शुक्रवार को लालपुर पुलिस को फोन पर बात कर बताया था कि उसका अपहरण रांची से बोलेरो गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने कर लिया था. जिस नंबर से आशिष फोन किया था, उसका अंतिम लोकेशन अासनसोल आया था. इसी आधार पर पुलिस की एक टीम परिजनों के साथ शनिवार को आसनसोल पहुंची थी. वहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि आशिष को क्यूल स्टेशन से जीअारपी ने बरामद किया था. अभी तक की जांच में पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार आशिष जब से अपने अपहरण की बात बता रहा है. उस दौरान वह मोबाइल से तीन लड़कियों से बात कर रहा था.
रांची से जमशेदपुर जाने के दौरान वह बुंडू तक लड़कियों से ही बात कर रहा था. इसलिए पुलिस को आशिष की अपहरण की कहानी पर संदेह बढ़ता जा रहा है. आशिष की कहानी को झूठा साबित करने के लिए पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है. आशिष को पुलिस सोमवार की सुबह लेकर रांची पहुंचेगी.
वरीय पुलिस अधिकारी भी आशिष से पूछताछ करेंगे.अभी तक पुलिस के लिए आशिष के अपहरण की कहानी समझ से परे है. पुलिस पूछताछ के दौरान आशिष से सच्चाई जानने का प्रयास करेगी. जानकारी के अनुसार आशिष गिरिडीह के राज धनवार का रहनेवाला है, लेकिन वह वर्तमान में लोहरा कोचा स्थित एक लॉज में रह कर पढ़ाई करता था. छात्र, लोहराकोचा में लॉज में रहता था, वह गत 20 अगस्त को ही लॉज से हरिओम टावर जाने के नाम पर निकला था.