भड़काने का काम बंद हो, सरकार गंभीर : भाजपा
रांची : भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि दखल-दिहानी के मामले को लेकर कुछ लोग भड़काऊ भाषण देकर केवल लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. ऐसे लोग निश्चिंत रहें. सरकार ऐसा कोई काम नहीं करने जा रही है, जिससे कोई बेघर हो जाये. श्री मिश्रा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते […]
रांची : भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि दखल-दिहानी के मामले को लेकर कुछ लोग भड़काऊ भाषण देकर केवल लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. ऐसे लोग निश्चिंत रहें. सरकार ऐसा कोई काम नहीं करने जा रही है, जिससे कोई बेघर हो जाये.
श्री मिश्रा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री से बात की है. इसका सही रास्ता जल्द ही निकाला जायेगा. भाजपा महानगर के पूर्व मंत्री केके गुप्ता ने कहा कि लोगों को आज दिग्भ्रमित किया जा रहा है. ऐसे लोगों के लिए प्रशासन ने आज विज्ञापन भी निकाला है. इसके तहत लोग एसएआर कोर्ट के आदेश को उपायुक्त सहित हाइकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रख सकते हैं.