परिजनों संग पिंक ऑटो चालकों ने देखा एयरपोर्ट

रांची : पिंक ऑटो चालकों ने रविवार को अपने परिजनों के साथ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का भ्रमण किया. 50-50 के ग्रुप में सभी को टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर प्रवेश कराया गया. इसके बाद चेकिंग, बोर्डिंग, वेटिंग रूम ले जा गया. उसके बाद रनवे के पास विमान के लैंडिंग की प्रक्रिया दिखायी गयी. टर्मिनल बिल्डिंग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:50 AM
रांची : पिंक ऑटो चालकों ने रविवार को अपने परिजनों के साथ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का भ्रमण किया. 50-50 के ग्रुप में सभी को टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर प्रवेश कराया गया. इसके बाद चेकिंग, बोर्डिंग, वेटिंग रूम ले जा गया. उसके बाद रनवे के पास विमान के लैंडिंग की प्रक्रिया दिखायी गयी. टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकले के बाद पिंक ऑटो चालक सरस्वती ने बताया कि एयरपोर्ट देखने का अनुभव शानदार रहा है.
सड़क सुरक्षा के तहत किया गया आयोजन : ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्ष के तहत इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विमानों के परिचालन में नियमों का पालन होता देख कर ऑटो चालकों को भी प्रेरणा मिलेगी. कार्यक्रम के तहत करीब 250 पिंक ऑटो चालकों ने अपने परिजनों के साथ विमान का परिचालन और एयरपोर्ट के नियम और कायदे जाने. इस अवसर पर डीएसपी राधा प्रेम किशोर भी उपस्थित थे.
हुए कई कार्यक्रम : एयरपोर्ट, सीआइएसएफ व ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में साइकिल रेस, राउंड अपर इंडिया द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता िकया गया. कार्यक्रम में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह व डीएसपी राधा प्रेम किशोर सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version