करमटोली व कांटाटोली चौक में बनेगी बायीं लेन
रांची : हरमू के सहजानंद चाैक की तरह करमटोली चौक व कांटाटोली चौक पर बायीं आेर लेन बनायी जायेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पथ निर्माण विभाग व नगर निगम को प्रस्ताव भेज दिया है. बायीं लेन बन जाने से काफी हद तक जाम से निजात मिल जायेगी. फिलहाल, करमटोली चौक पर ट्रैफिक सिग्नल रेड […]
रांची : हरमू के सहजानंद चाैक की तरह करमटोली चौक व कांटाटोली चौक पर बायीं आेर लेन बनायी जायेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पथ निर्माण विभाग व नगर निगम को प्रस्ताव भेज दिया है.
बायीं लेन बन जाने से काफी हद तक जाम से निजात मिल जायेगी. फिलहाल, करमटोली चौक पर ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर जेल मोड़ जाने वाले वाहनों को भी रुकना पड़ता है. इसी प्रकार कोकर की ओर से बायें मुड़ कर नामकुम जाने वाले वाहनों को कांटाटोली पर रेड ट्रैफिक सिग्नल हो जाने से अनावश्यक रुकना पड़ता है.
पथ निर्माण विभाग करमटोली व कांटाटाेली चौक पर 15-15 फीट की बायीं लेन बनाने का प्रस्ताव रखा है. लेकिन 15 फीट रोड चौड़ा करने पर दोनों स्थानों पर दुकान व मकान को तोड़ना पड़ेगा. इस वजह से बायीं लेन बनाने की योजना सकार नहीं हाे पा रही है़
डेलीनिएटर लगा कर बनायी जायेगी बायीं लेन : ट्रैफिक पुलिस ने अस्थायी तौर पर जाम से मुक्ति के लिए इन दोनों स्थानों पर डेलीनियेटर लगा कर बायीं लेन बनाने की योजना बनायी हैं. सहजानंद चाैक पर डेलीनिएटर लगा कर रोड में मार्किंग कर दी गयी है. इससे रेड सिग्नल के दौरान कडरू जाने वालों को परेशानी नहीं होती है़