ट्रैफिक में बाधक 303 होर्डिंग हटेंगे
रांची : नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने रविवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण िकया. ये सभी लोग सिटी बस से पूरे शहर में घूमे और सड़क के िकनारे लगे होर्डिंगों का जायजा लिया. नगर आयुक्त का अभियान कचहरी चौक से शुरू हुआ. टीम मेन रोड, राजेंद्र चौक होते हुए बिरसा […]
रांची : नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने रविवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण िकया. ये सभी लोग सिटी बस से पूरे शहर में घूमे और सड़क के िकनारे लगे होर्डिंगों का जायजा लिया.
नगर आयुक्त का अभियान कचहरी चौक से शुरू हुआ. टीम मेन रोड, राजेंद्र चौक होते हुए बिरसा चौक तक गये. वहां से वापस हरमू रोड, रातू रोड होते हुए कचहरी चौक पहुंचे. एक दर्जन से अधिक यूनिपोल भी हटेंगे : निरीक्षण के क्रम में जहां कई जगह सड़कों पर ही आड़े तिरछे होर्डिंग लगे दिखे, वहीं सड़कों पर एक दर्जन से अधिक यूनिपोल भी पाये गये. इनका काफी हिस्सा सड़क की और फैला हुआ था. आयुक्त ने इन सभी एजेंसियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. नोटिस के पश्चात नहीं हटाये जाने पर एेसे सभी होर्डिंग व यूनिपोल को काटने की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.
निरीक्षण कार्यक्रम में ये लोग थे शामिल : निरीक्षण कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर मो शाहिद आदि उपस्थित थे.