लाखों का सामान बरबाद हो रहा सीसीएल में
रांची : सीसीएल में लाखों रुपये की कुरसी बरबाद हो रही है. मुख्यालय के विचार मंच सभागार का जीर्णोद्धार हो रहा है. इस कारण वहां पड़ी कुरसियों को निकाल कर बाहर कर दिया गया है. यह कुरसियां बरसात में सड़ रही हैं. सोफा भी निकाल कर बाहर कर दिया गया है. वह भी पानी में […]
रांची : सीसीएल में लाखों रुपये की कुरसी बरबाद हो रही है. मुख्यालय के विचार मंच सभागार का जीर्णोद्धार हो रहा है. इस कारण वहां पड़ी कुरसियों को निकाल कर बाहर कर दिया गया है. यह कुरसियां बरसात में सड़ रही हैं. सोफा भी निकाल कर बाहर कर दिया गया है. वह भी पानी में सड़ रहा है. अभी विचार मंच के कार्यक्रम में भाड़े की कुरसी से काम चलाया जा रहा है.