जीआरडीए क्षेत्र में आधारभूत संरचना तैयार करें : रघुवर
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्रेटर रांची डेवलेपमेंट एजेंसी (जीआरडीए) क्षेत्र में आधारभूत संरचना तैयार करने का निर्देश दिया है. कहा है कि यहां रोड, सीवरेज-ड्रेनेज, वाटर कनेक्शन, बिजली आदि की व्यवस्था जल्द से जल्द उपलब्ध करायें. जिला प्रशासन भी कंपनियों को जमीन मिलने में हो रही कठिनाई को तत्काल दूर करायें. श्री दास सोमवार […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्रेटर रांची डेवलेपमेंट एजेंसी (जीआरडीए) क्षेत्र में आधारभूत संरचना तैयार करने का निर्देश दिया है. कहा है कि यहां रोड, सीवरेज-ड्रेनेज, वाटर कनेक्शन, बिजली आदि की व्यवस्था जल्द से जल्द उपलब्ध करायें. जिला प्रशासन भी कंपनियों को जमीन मिलने में हो रही कठिनाई को तत्काल दूर करायें.
श्री दास सोमवार को जीआरडीए के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द भूमि के लिए राशि का भुगतान करें और बाउंड्री करायें.
साथ ही अपनी-अपनी जमीन पर बोर्ड भी लगायें. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, जीआरडीए के प्रबंध निदेशक सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, भू राजस्व विभाग के सचिव केके सोन, रांची के उपायुक्त मनोज कुमार के अलावा उन कंपनियों व संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्हें जीआरडीए क्षेत्र में जमीन आवंटित की गयी है.