बोले सीएम रघुवर, स्कूलों के बेंच गांवों के कारपेंटर से बनवायेंगे, ड्रेस बनायेंगी गांव की महिलाएं
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य के 10 हजार से अधिक स्कूलों के लिए बेंच-डेस्क की खरीदारी किसी कंपनी से नहीं करायी जायेगी, बल्कि इसे गांव के कारपेंटर से बनवाया जायेगा. बेंच-डेस्क सीधे गांव के कारीगारों से खरीदा जायेगा. इससे गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा. राज्य के राजस्व में भी 400 […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य के 10 हजार से अधिक स्कूलों के लिए बेंच-डेस्क की खरीदारी किसी कंपनी से नहीं करायी जायेगी, बल्कि इसे गांव के कारपेंटर से बनवाया जायेगा. बेंच-डेस्क सीधे गांव के कारीगारों से खरीदा जायेगा. इससे गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा. राज्य के राजस्व में भी 400 करोड़ की बचत होगी. कारपेंटर बेंच-डेस्क बना कर सीधे स्कूल को सौंपेंगे. मुख्यमंत्री सोमवार को रांची के कांके में अरबन हाट के शिलान्यास पर बोल रहे थे.
4200 रुपये में सबसे अच्छा मॉडल
उन्होंने कहा, पूर्व में करीब 10 हजार स्कूलों में बेंच-डेस्क के लिए रेट कोटेशन आमंत्रित किया गया था. इसमें गोदरेज कंपनी ने आठ हजार रुपये प्रति बेंच-डेस्क का रेट दिया था. कुल 800 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते. मुख्यमंत्री ने कहा : एक दिन सुबह जमशेदपुर में ही एक कारपेंटर से मैंने बेंच-डेस्क बनाने की दर पूछी. कारपेंटर ने मुझे तीन मॉडल दिखाये. सबसे अच्छा मॉडल 4200 रुपये का था.
तभी मैंने निर्णय लिया कि अब बेंच-डेस्क की खरीदारी किसी कंपनी से नहीं की जायेगी, बल्कि इसका काम स्थानीय कारपेंटर से ही कराना सही रहेगा. इससे करीब 400 करोड़ में ही काम हो जायेगा. सरकार कारपेंटरों को माॅडल देगी, जिसके अनुरूप वे काम करेंगे.
नौंवी-दसवीं से शुरू करेंगे वोकेशनल कोर्स
मुख्यमंत्री ने कहा : आज युवा पढ़-लिख तो ले रहे हैं, पर उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है कि नौंवी-दसवीं से ही अब छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा दी जायेगी.
स्कूल ड्रेस बनायेंगी गांव की महिलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त किया जायेगा. गांवों के स्कूलों के बच्चों की पोशाक गांव की महिलाएं ही बनायेंगी. इससे उन्हें रोजगार मिलेगा. सरकारी अस्पतालों के लिए चादर और कंबल की खरीदारी भी अब किसी कंपनी से नहीं होगी. इसी खरीदारी झारक्राफ्ट से की जायेगी. राज्य के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह इसका निर्माण कर झारक्राफ्ट को सौंपेंगा. फिर झारक्राफ्ट से इसकी खरीदारी सरकार करेगी.