फिल्म उद्योग के विकास में साझीदार बनेगा एनएफडीसी

दिल्ली/ रांची: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) झारखंड में फिल्म उद्योग की आधारभूत संरचना के निर्माण में साझीदार बनेगा. साथ ही तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा. निदेशक श्री पांडेय ने मंगलवार नयी दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम की महाप्रबंधक डॉ प्रियंका मिश्रा, हेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 1:02 AM
दिल्ली/ रांची: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) झारखंड में फिल्म उद्योग की आधारभूत संरचना के निर्माण में साझीदार बनेगा. साथ ही तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा. निदेशक श्री पांडेय ने मंगलवार नयी दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम की महाप्रबंधक डॉ प्रियंका मिश्रा, हेड ऑफ फिल्म प्रोडक्शन आलोक कपूर व चीफ फिल्म फेसिलिटेशन ऑफिसर सुनीता रावत से मुलाकात के बाद उक्त बातें कही.

उन्होंने एनएफडीसी के अधिकारियों को झारखंड फिल्म नीति के तहत फिल्मकारों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि झारखंड में विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. फिल्म निर्माण का प्रस्ताव देनेवालों के लिए सिंगल विंडो का प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर सरकार फिल्मकारों को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने को तत्पर है. यही वजह है कि अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, विद्या बालन, मुकेश भट्ट जैसे फिल्मकार और कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए झारखंड का रुख कर रहे हैं. एनएफडीसी की महाप्रबंधक डॉ प्रियंका मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड आयेगा तथा यहां फिल्म निर्माण के लिए उपलब्ध सुविधाओं व जरूरतों का जायजा लेगा. एनएफडीसी की ओर से झारखंड को 20 से 24 नवंबर तक गोवा में आयोजित होनेवाले फिल्म बाजार में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया गया. श्री पांडेय ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) निबंधक प्रदीप कुमार मोहंती से भी मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version