गोला/रांची: गोला प्रखंड क्षेत्र के टोनागातू में पुलिस की गोली से मरे दो लोगों का शव 48 घंटे से ज्यादा तक पड़ा रहा. शव से दुर्गंध भी आनी शुरू हो गयी थी. उल्लेखनीय है िक 29 अगस्त को आइपीएल फैक्टरी में वार्ता करने पहुंचे ग्रामीणों पर पुलिस ने फायरिंग की थी. इस कारण दशरथ नायक, फुतू महतो की मौत हो गयी थी. पुलिस ने 29 अगस्त को ही दोनों शवों को गोला थाना लेकर आयी. 30 अगस्त को दोनों के शव को पास्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद 30 अगस्त की रात में परिजनों को सौंपा गया.
रात में इनका दाह-संस्कार नहीं हो पाया. उधर 31 अगस्त को सुबह में प्रशासन द्वारा दाह-संस्कार करने के लिए दबाव बनाया गया. इसका ग्रामीण विरोध करने लगे और दाह-संस्कार करने से इनकार कर दिया.
फॉरेंसिक जांच टीम पहुंची
गोला के टोनागातू स्थित आइपीएल प्लांट में गोलीकांड की जांच को लेकर बुधवार को फॉरेंसिक जांच टीम पहुंची. जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर कई पहलुओं की जांच की. लोगों से पूछताछ की.
तीसरे दिन भी बंद रहीं दुकानें
गोलीकांड घटना के विरोध में तीसरे दिन बुधवार को भी मेन रोड की दुकानें बंद रही. इससे यहां सन्नाटा पसरा रहा. लोगों का कहना था कि पुलिस ने बेवजह ग्रामीणों पर गोली चलायी. इससे दो गरीब लोग मारे गये.