पांडेय अध्यक्ष और वर्मा बने महासचिव
रांची: बार एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट का द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2014-2016) गहमागहमी के बीच शुक्रवार को संपन्न हो गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर आरएस पांडेय और महासचिव पद पर डा एसके वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. कोषाध्यक्ष पद पर एमएम पान पहले ही चुन लिये गये हैं. उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन नाम वापस लेने […]
रांची: बार एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट का द्विवार्षिक चुनाव (सत्र 2014-2016) गहमागहमी के बीच शुक्रवार को संपन्न हो गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर आरएस पांडेय और महासचिव पद पर डा एसके वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये.
कोषाध्यक्ष पद पर एमएम पान पहले ही चुन लिये गये हैं. उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन नाम वापस लेने के बाद संभव हो सका. हाइकोर्ट परिसर स्थित कार्यालय में दिन के 11 बजे से उपाध्यक्ष के दो पद, सचिव के तीन पदों के लिए मतदान शुरू हुआ. यह तीन बजे तक जारी रहा.
मतदान समाप्ति के बाद मतों की गिनती शुरू हुई. मतगणना के बाद रिटर्निग ऑफिसर वरीय अधिवक्ता विभूति प्रसाद पांडेय व असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर महेश प्रसाद सिन्हा ने परिणाम घोषित किये. उपाध्यक्ष पद पर एसके झा व एमएम शर्मा, सचिव पुस्तकालय के पद पर आनंद कुमार सिन्हा, सचिव प्रशासन के पद पर एसएन सिंह व सचिव कल्याण के पद पर स्वेता सिंह निर्वाचित घोषित किये गये. कार्यकारिणी के आठ सदस्यों की भी घोषणा की गयी. इसमें संजय कुमार सिंह, सर्वेश नारायण सिंह, दिनेश चौधरी, विनय प्रकाश, रजनीश वर्धन, रंजीत कुमार, मो मुसलिम खान व लखन शर्मा का नाम शामिल है. इस अवसर पर सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.