छह फरवरी से हटेगा हरमू नदी से अतिक्रमण

रांची: जिला प्रशासन छह फरवरी से हरमू नदी के आसपास से अतिक्रमण हटायेगा. यह अभियान आठ फरवरी तक चलेगा. इस संबंध में एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि हरमू नदी के आसपास 23 जगहों पर अतिक्रमण है. सभी अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है. जिन लोगों पर अतिक्रमण करने का आरोप हैनरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 7:15 AM

रांची: जिला प्रशासन छह फरवरी से हरमू नदी के आसपास से अतिक्रमण हटायेगा. यह अभियान आठ फरवरी तक चलेगा. इस संबंध में एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि हरमू नदी के आसपास 23 जगहों पर अतिक्रमण है.

सभी अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है.

जिन लोगों पर अतिक्रमण करने का आरोप है
नरेश राय, उपेंद्र राय, वकील राय, गोपी कुमार, उपेंद्र कुमार, रामाधार, गुलाब प्रसाद, मो वसीर, लाल मुंडा, सुजीत उरांव, बाल गोविंद भगत, ननकी देवी, एस बोलो भगत, रमजान खां, रोजी, वीना कच्छप, फसी अहमद व कामरा अहमद, मो गरीब, तमजीत अंसारी, जुलेखा खातुन, असलीम अंसारी, मुन्ना खान व मो शकील.

Next Article

Exit mobile version