उत्पाद विभाग ने की नामकुम में छापेमारी 3.50 लाख का स्प्रीट जब्त
रांची: नामकुम थाना के पीछे बरगावां व सिदरौल से कच्चा स्प्रीट के अवैध गोदाम में उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर के निर्देश पर छापेमारी की गयी. गोदाम से 750 लीटर कच्च स्प्रीट और 150 खाली जार बरामद किये गये. स्प्रीट की कीमत बाजार में 3. 50 लाख रुपये हैं. स्प्रीट से करीब 300 पेटी विदेशी शराब […]
रांची: नामकुम थाना के पीछे बरगावां व सिदरौल से कच्चा स्प्रीट के अवैध गोदाम में उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर के निर्देश पर छापेमारी की गयी. गोदाम से 750 लीटर कच्च स्प्रीट और 150 खाली जार बरामद किये गये.
स्प्रीट की कीमत बाजार में 3. 50 लाख रुपये हैं. स्प्रीट से करीब 300 पेटी विदेशी शराब तैयार होता.
इस मामले में राजू लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गोदाम का संचालक डब्लू सिंह फरार है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी का नेतृत्व दारोगा विश्वनाथ राम व पर्यवेक्षण इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तांती कर रहे थे. टीम में दारोगा सुधीर कुमार,राजनाथ सिंह,प्रीति नंदन भगत,अवध बिहारी सिंह,रजनीश सिंह, झमन कुजूर व सशस्त्र बल शामिल थे.