कचरा ट्रांसफर स्टेशन का शिलान्यास कल

रांची. राजधानी की सफाई व्यवस्था सितंबर माह से एसेल इंफ्रा के हवाले होनी है. नयी कंपनी के सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर दो सितंबर को कचरा ट्रांसफर स्टेशन का शिलान्यास मोरहाबादी में किया जायेगा. मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए शहर के अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 7:24 AM

रांची. राजधानी की सफाई व्यवस्था सितंबर माह से एसेल इंफ्रा के हवाले होनी है. नयी कंपनी के सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर दो सितंबर को कचरा ट्रांसफर स्टेशन का शिलान्यास मोरहाबादी में किया जायेगा. मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में 17 स्थल चिह्नित किये गये हैं.

शिलान्यास के बाद ही कंपनी त्वरित गति से इन ट्रांसफर स्टेशनों का निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी. मेयर ने कहा कि कंपनी को अंतिम चेतावनी दे दी गयी है कि अब और विलंब नगर निगम को मंजूर नहीं है. इसलिए जितना जल्दी हो सके शहर की सफाई व्यवस्था कंपनी अपने हाथों में ले ले.

समय में पूरा हो मिसिंग लिंक का काम : मेयर ने मिसिंग लिंक के तहत गली मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाने में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने अभियंताओं से कहा है कि जब किसी मोहल्ले में पाइप लाइन बिछायी जाती है, तो उसकी पूरी तैयारी कर लें कि कितने दिनों में काम पूरा हो जायेगा. मेयर ने निगम के सभी सिटी मैनेजरों को निर्देश दिया कि वे हर वार्ड में कैंप के माध्यम से शौचालय निर्माण कार्य के लिए अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ें.

Next Article

Exit mobile version