अचानक पेट्रोल भराने पहुंचे लोग हो गए नाराज

रांची : पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 3.38 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये, जबकि डीजल 2.67 रुपये प्रति लीटर महंगा करने की घोषणा की. इस तरह से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में दो महीने की गिरावट का क्रम थम गया है. नयी दरें बुधवार की मध्यरात्रि से लागू हो गयी हैं. रांची में टैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 8:50 AM

रांची : पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 3.38 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये, जबकि डीजल 2.67 रुपये प्रति लीटर महंगा करने की घोषणा की. इस तरह से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में दो महीने की गिरावट का क्रम थम गया है. नयी दरें बुधवार की मध्यरात्रि से लागू हो गयी हैं. रांची में टैक्स सहित पेट्रोल के दाम में 2.65 रुपये और डीजल की कीमत में 2.78 रुपये की वृद्ध‍ि हुई है. तेल कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण कीमत में यह वृद्धि जरूरी थी.

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब 7 डॉलर प्रति बैरल बढ़ चुकी है जिसके बाद कंपनियों को यह फैसला लेना पड़ा. अगस्‍त में दो बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की थी.

आज जब सुबह उपभोक्ता पेट्रोल लेने पंप पर गए तो बढ़ी हुई कीमत पर नाराजगी जताई. गौरतलब है कि इससे पहले 15 अगस्‍त को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में एक रुपये जबकि डीजल की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.

Next Article

Exit mobile version