चिता. एक की मौत, कई पीड़ित

सोनाहातू: राहे थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव में डायरिया पीड़ित हीरालाल भोक्ता (65 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं विजोनी देवी व व्यास भोक्ता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार राहे क्षेत्र में पुरनानगर, कोंबो व महुआडीह गांव में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित हैं. इनका इलाज स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:56 AM

सोनाहातू: राहे थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव में डायरिया पीड़ित हीरालाल भोक्ता (65 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं विजोनी देवी व व्यास भोक्ता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार राहे क्षेत्र में पुरनानगर, कोंबो व महुआडीह गांव में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित हैं. इनका इलाज स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक व रांची की चिकित्सीय टीम कर रही है.

इधर, सोनाहातू गांव के कुम्हार टोली में दो लोगों की डायरिया से पीड़ित होने की सूचना है. इनमें 19 वर्षीय प्रमीला देवी व 24 वर्षीय राधानाथ कुम्हार शामिल हैं. दोनों राहे पुरनानगर में श्राद्धकर्म में गये थे. वहीं डायरिया की चपेट में आ गये. इलाज सोनाहातू के कंपाउंडर सोहन कुमार की निजी क्लिनिक में चल रहा है. सोनाहातू सीएससी के चिकित्सकाें को इसकी जानकारी तक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version