सांप ने डंसा, तो जिंदा सांप लेकर पहुंचा अस्पताल
रांची. सांप के डंसने के बाद मरीज व उसके परिजन रिम्स के इमरजेंसी में जिंदा सांप को लेकर पहुंच गये. जानकारी के अनुसार पिठोरिया निवासी उषा देवी को दोपहर साढ़े 12 बजे सांप ने डंस लिया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए रिम्स ले आये. इलाज कर रहे चिकित्सक को परिजनों ने कहा कि […]
रांची. सांप के डंसने के बाद मरीज व उसके परिजन रिम्स के इमरजेंसी में जिंदा सांप को लेकर पहुंच गये. जानकारी के अनुसार पिठोरिया निवासी उषा देवी को दोपहर साढ़े 12 बजे सांप ने डंस लिया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए रिम्स ले आये. इलाज कर रहे चिकित्सक को परिजनों ने कहा कि जिस सांप ने काटा है उसे भी ले आये हैं.
यह सुन कर चिकित्सक ने कहा कि सांप को बाहर ले जाओ. इलाज ऐसे थोड़े होता है. बाद में मरीज काे वार्ड में भरती कर इलाज शुरू किया गया.