पीएलएफआइ बंदी: पांच जिलों में असरदार पहिये थमे, दुकानें बंद
रांची: रामगढ़ के गोला में पुलिस फायरिंग में दो ग्रामीणों की मौत के खिलाफ आहूत पीएलएफआइ का बंद पांच जिलों में असरदार रहा. बंद के कारण खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व चतरा में सड़क पर वाहन नहीं चले. इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में दुकानें नहीं खुलीं. रांची व चाईबासा जिला के खूंटी से लगे […]
रांची: रामगढ़ के गोला में पुलिस फायरिंग में दो ग्रामीणों की मौत के खिलाफ आहूत पीएलएफआइ का बंद पांच जिलों में असरदार रहा. बंद के कारण खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व चतरा में सड़क पर वाहन नहीं चले.
इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में दुकानें नहीं खुलीं. रांची व चाईबासा जिला के खूंटी से लगे इलाके में भी बंद का असर देखा गया. लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. छोटे वाहनों का परिचालन भी नहीं हुआ. इस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. चतरा के टंडवा-पिपरवार इलाके में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग नहीं हो सकी.