तिलेश्वर साहू की भांजी के नाम पर मिला पीएलएफआइ का पत्र

रांची: पुदांग ओपी पुलिस ने शुक्रवार को सरना चौक स्थित दीपिका साहू के घर के बाहर दीवार पर सटा पीएलएफआइ का पत्र बरामद किया है. पुलिस के अनुसार दीपिका साहू रिश्ते में तिलेश्वर साहू (अब मृत ) की भांजी है. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने दीपिका साहू से मामले की जानकारी ली. उनसे पीएलएफआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 1:01 AM
रांची: पुदांग ओपी पुलिस ने शुक्रवार को सरना चौक स्थित दीपिका साहू के घर के बाहर दीवार पर सटा पीएलएफआइ का पत्र बरामद किया है. पुलिस के अनुसार दीपिका साहू रिश्ते में तिलेश्वर साहू (अब मृत ) की भांजी है. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने दीपिका साहू से मामले की जानकारी ली. उनसे पीएलएफआइ के किसी उग्रवादी से खतरे के संबंध में पूछताछ की, लेकिन दीपिका ने किसी तरह के खतरे की जानकारी पुलिस को नहीं दी है.
पुलिस ने दीपिका साहू से अनुरोध किया है कि वह चाहे तो मामले में केस दर्ज करवा सकती है. बरामद पत्र में लिखा है लाल बाबू को लाल सलाम, दीपिका साहू होशियार. दीपिका साहू होश में आ जाओ. तुम्हारा अंतिम दिन आ गया है. जाे हाल तुम्हारे मामा तिलेश्वर साहू का हुआ है, वही हाल 15 दिनों के अंदर तुम्हारा होगा. अगर जान का डर है, तो बुंडू देवड़ी मंदिर के समीप चार सितंबर को एक बजे अकेली 10 लाख रुपये और एक राइफल लेकर आ जाना. पुलिस या घर में किसी को सूचना नहीं देना, नहीं ताे घर में घुस कर तुम्हें छह इंच छोटा कर देंगे. तुम्हें कोई नहीं बचा सकता. तुम्हारी मौत तुम्हें मामा तिलेश्वर साहू के पास बुला रहा है.

पुलिस को आशंका है कि पोस्टर चिपकाने में किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है. सिटी एसपी कौशल किशोर ने बताया कि तिलेश्वर साहू के रिश्तेदार दीपिका साहू के नाम पर पीएलएफआइ का धमकी भरा पत्र मिला है. पुलिस मामले में गंभीरता से विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. पत्र किसके द्वारा चिपकाया गया है, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version