गड्ढे में चक्का फंस जाने के कारण पलट गयी थी एएसपी की गाड़ी

रांची: कुड़ू थाना क्षेत्र के पचंबा मोड़ के समीप दुर्घटना में मृत एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा के बॉडीगार्ड विनोद कुमार सोनी का बयान लेकर रांची पुलिस ने कुड़ू थाना केस दर्ज करने के लिए भेज दिया. गार्ड के बयान के अनुसार गाड़ी में एएसपी के अलावा एक अन्य बॉडीगार्ड संतोष टोप्पी भी साथ था. गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 1:02 AM
रांची: कुड़ू थाना क्षेत्र के पचंबा मोड़ के समीप दुर्घटना में मृत एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा के बॉडीगार्ड विनोद कुमार सोनी का बयान लेकर रांची पुलिस ने कुड़ू थाना केस दर्ज करने के लिए भेज दिया. गार्ड के बयान के अनुसार गाड़ी में एएसपी के अलावा एक अन्य बॉडीगार्ड संतोष टोप्पी भी साथ था. गाड़ी एचक्यूआरटी का चालक राजेश जौन गुड़िया चला रहा था. गाड़ी जैसे ही पचंबा मोड़ के समीप पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चालक ने ट्रक को दाहिने मोड़ दिया.

चालक लापरवाही से ट्रक चला रहा था. ट्रक गाड़ी के समीप अचानक आ गया, जिसे चालक राजेश नहीं देख पाया. राजेश ने अपनी गाड़ी बायीं ओर कच्ची सड़क पर उतार दिया, जिससे गाड़ी असंतुलित हो गयी.

गाड़ी को कच्ची सड़क से वापस मुख्य पथ पर लाने का प्रयास राजेश ने किया, लेकिन कच्ची सड़क और मुख्य पथ के बीच गड्ढा था, जिसमें चक्का फंस जाने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क के दूसरी ओर गड्ढे में पलट गयी. गाड़ी में सवार एएसपी सहित चारों लोग घायल हो गये. घटना के बाद चंदवा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद एएसपी को रांची मेडिका इलाज के लिए लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. विनोद कुमार सोनी ने दावा किया है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ही हमारी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण दुघर्टना हुई और एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version