बगैर परीक्षा दिये पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास कर गये 10 छात्र

रांची: झारखंड में बगैर परीक्षा दिये परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण कराने का एक नया मामला सामने आया है. स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) की एजेंसी मेवेरिक कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड की वजह से 10 विद्यार्थी बगैर परीक्षा दिये ही पास कर गये. ये विद्यार्थी कैसे पास हाे गये, इसकी जांच हाे सकती है. विद्यार्थी विद्या मेमोरियल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 1:04 AM
रांची: झारखंड में बगैर परीक्षा दिये परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण कराने का एक नया मामला सामने आया है. स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) की एजेंसी मेवेरिक कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड की वजह से 10 विद्यार्थी बगैर परीक्षा दिये ही पास कर गये. ये विद्यार्थी कैसे पास हाे गये, इसकी जांच हाे सकती है.

विद्यार्थी विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हटिया रांची और जेवियर इंस्टीट्यूट अॉफ पॉलिटेक्निक एंड टेक्नोलाॅजी (एक्सआइपीटी) नामकुम के हैं. उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव की अनुमति के बाद सफल हुए सभी विद्यार्थियों का परिणाम स्थगित कर दिया गया है. टेबुलेशन रजिस्टर (टीआर) में हुई गड़बड़ी की व्यापक जांच कराने का फैसला लिया गया है. इसके लिए उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से जांच की अनुशंसा भी करायी गयी है.

यह पहला अवसर है, जब टेबुलेशन का काम कर रही एजेंसी समेत सभी विद्यार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. जानकारी के अनुसार सेमेस्टर-पांच के लिए आयोजित विशेष परीक्षा-2016 में यह गड़बड़ी हुई है.
जिन विद्यार्थियों को कराया गया उत्तीर्ण
विद्यार्थी का नाम संस्था
प्रिया रानी एक्सआइपीटी नामकुम
सलोनी सिंह विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
प्रिया सिंह विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
अभिषेक गोप विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
अभिषेक जॉय टोप्पो विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
अतुल कुमार विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
रंजीत कुमार विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
विजय गाड़ी विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
तपन कुमार मांझी विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
अर्जुन केरकेट्टा विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
मामले के सामने आने पर एजेंसी समेत अन्य पर कार्रवाई की गयी है. हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त जज बीएन प्रसाद को आर्बिट्रेटर बनाया गया है. किसी भी दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा.
एसबी साहू, सचिव, एसबीटीइ

Next Article

Exit mobile version