रांची : कोल इंडिया ने माइनिंग सरदार और ओवरमैन की नियुक्ति के लिए अधिकतम उम्र सीमा बढ़ा दी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार अब 35 साल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एसटी उम्मीदवार 40 और ओबीसी उम्मीदवार 38 साल तक आवेदन कर सकते हैं. इससे संबंधित आदेश कोल इंडिया ने जारी कर दिया है. सभी कंपनियों को इससे संबंधित पत्र भेज दिया गया है.
पहले ओवरमैन और माइनिंग सरदार में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30, एसटी के लिए 35 तथा ओबीसी के लिए 33 थी. इसका लाभ सीधी भरतीवाले उम्मीदवारों को दिया जायेगा.
इससे संबंधित निर्णय कोलकता में हुई कोल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में ली गयी. कंपनी स्तर पर होती है माइनिंग सरदारों की नियुक्ति माइनिंग सरदारों की नियुक्ति कंपनी स्तर पर होती है. इसके लिए दो साल का माइनिंग सरदार का कोर्स होता है. इसकी परीक्षा डायरेक्टर जेनरल माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) लेती है. ओवरमैन में डिप्लोमाधारियों की बहाली होती है. इसका सर्टिफिकेट भी डीजीएमएस ही देता है.