झारखंड पुलिस कॉनक्लेव में नहीं आये कई रिटायर अफसर
रांची:झारखंड पुलिस कॉन्क्लेव-2016 में अफसरों के बीच इस बात की चर्चा खूब हुई कि आखिर रिटायर और दूसरे संगठन के सीनियर अफसर क्यों नहीं आये. सूत्रों के मुताबिक कॉन्क्लेव में वक्ता के रूप में सांसद व पूर्व डीजीपी वीडी राम, पूर्व डीजीपी नेयाज अहमद, सीबीआइ के एडीजी राकेश अस्थाना, आइबी के आइजी विक्रम ठाकुर, साइबर […]
पूर्व डीजीपी आरआर प्रसाद कॉन्क्लेव के पहले दिन अंतिम समय में पहुंचे. पुलिस के अफसरों के मुताबिक वक्ताओं के नहीं आने की दो वजहें हैं. पहली यह कि पुलिस मुख्यालय ने आनन-फानन में कॉन्क्लेव की तारीख तय की थी. एक सितंबर की तारीख महज एक सप्ताह पहले तय की गयी थी. इस कारण समय न रहने या किसी दूसरे काम में व्यस्त रहने के कारण कुछ वक्ता नहीं आये. कॉन्क्लेव में कुछ वक्ता के नहीं आने की पीछे पिछले साल के कॉन्क्लेव की घटना भी है.
पिछले साल कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के भाषण के बाद जब चर्चा शुरू हुई थी, तो पुलिस के आला अधिकारी कार्यक्रम से निकल गये. जिसके बाद एडीजी, आइजी और एसपी रैंक के भी अधिकांश अफसर कार्यक्रम से निकल गये. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ही एक पूर्व डीजीपी ने कुछ अफसरों से कह दिया था कि अब दुबारा नहीं आयेंगे.