झूठे आरोप लगा कर किया गया बरखास्त : फरहाना खातून

रांची : तत्कालीन डीएसइ फरहाना खातून ने सरकार पर झूठे आरोप के जरिये बरखास्त करने का आरोप लगाया है. उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अाराधना पटनायक पर अल्पसंख्यक महिला को प्रताड़ित करने की बातें भी कही हैं. रांची में रविवार को पत्रकारों से उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 5:47 AM

रांची : तत्कालीन डीएसइ फरहाना खातून ने सरकार पर झूठे आरोप के जरिये बरखास्त करने का आरोप लगाया है. उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अाराधना पटनायक पर अल्पसंख्यक महिला को प्रताड़ित करने की बातें भी कही हैं. रांची में रविवार को पत्रकारों से उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की फरियाद करेंगी.

जिन आरोपों में उन्हें बरखास्त किया गया है, उन सब पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और महालेखाकार कार्यालय से अंकेक्षण भी कराया गया है. मेरे ऊपर यह आरोप लगाया गया है कि मैंने दो सौ पारा शिक्षकों की अवैध नियुक्ति की गयी है. इन शिक्षकों की नियुक्ति ग्राम शिक्षा समिति से होती है, जिला शिक्षा अधीक्षक पारा शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करते हैं. 2005-06 के एक मामले में 434 बालिकाओं के प्रशिक्षण का आरोप लगाया जाना भी गलत है, क्योंकि मैंने 2007 में बोकारो में योगदान दिया था.

यह प्रशिक्षण 2006 में ही पूरा किया जा चुका है. अनियमित भुगतान के संबंध में श्रीमती खातून ने दलील दी कि विभाग की तरफ से 2007-08 में यह राशि दी ही नहीं गयी थी.

Next Article

Exit mobile version