विनय टीम के सदस्यों का नामांकन आज
रांची : झारखंड चेंबर के होने वाले चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. विनय अग्रवाल टीम के उम्मीदवार सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर विनय अग्रवाल ने कहा कि सोमवार को श्री गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसी दिन से नामांकन शुरू होगा. सोमवार को विनय […]
रांची : झारखंड चेंबर के होने वाले चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. विनय अग्रवाल टीम के उम्मीदवार सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर विनय अग्रवाल ने कहा कि सोमवार को श्री गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसी दिन से नामांकन शुरू होगा.
सोमवार को विनय अग्रवाल सहित कुल 25 उम्मीदवार नामांकन करेंगे. श्री अग्रवाल ने कहा कि टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्हाेंने दावा किया कि उनकी टीम काे व्यापक समर्थन मिल रहा है. युवाआें की टीम है आैर हर वर्ग के लाेग इसमें हैं.