हुंडरू में 40 फीट का रावण जलेगा
रांची : एयरपोर्ट स्थित हुंडरू में रावण दहन कमेटी की अोर से 40 फीट का रावण व 35 फीट के कुंभकरण का पुतला विजयादशमी के दिन जलाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. वहीं नयी कमेटी का भी गठन कर लिया गया है. कमेटी में संरक्षक लक्ष्मण साहू, सुरेश, करुण, अरुण, गणेश, आनंद, […]
रांची : एयरपोर्ट स्थित हुंडरू में रावण दहन कमेटी की अोर से 40 फीट का रावण व 35 फीट के कुंभकरण का पुतला विजयादशमी के दिन जलाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
वहीं नयी कमेटी का भी गठन कर लिया गया है. कमेटी में संरक्षक लक्ष्मण साहू, सुरेश, करुण, अरुण, गणेश, आनंद, शंकर, कृष्णा गोप, महावीर व नंदलाल साहू, अध्यक्ष लखन गोप, उपाध्यक्ष धर्मदेव साहू, राम रंजीत साहू, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री मदन गोप,संतोष गोप, छोटेलाल गोप, सचिव मुकेश गोप, मनोहर साहू, सुरेश साहू, पिंटू साहू, मंत्री रंजीत गोप, बीनू गोप, दशरथ साहू, छोटे लाल साहू, जितेंद्र साहू व कुलदीप साहू तथा प्रचारक विकास गोप हैं.