एसएमएस से दी जायेगी बिजली काटने की सूचना

रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए नयी योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत अगर मेंटिनेंस या अन्य कारणों से बिजली काटी जाती है या लोड शेडिंग की जाती है, तो इसकी जानकारी पहले ही उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये मिल जायेगी. निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 5:56 AM
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए नयी योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत अगर मेंटिनेंस या अन्य कारणों से बिजली काटी जाती है या लोड शेडिंग की जाती है, तो इसकी जानकारी पहले ही उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये मिल जायेगी.
निगम के पास उपलब्ध मोबाइल नंबरों पर एसएमएस का उपयोग कर सूचना देने का होमवर्क किया गया है. अगले कुछ महीनों में योजना लागू कर दी जायेगी. बिजली विभाग के पास उपलब्ध मोबाइल नंबरों को एरिया, सर्किल, डिविजन और सब डिविजन के हिसाब से अलग-अलग कर बिजली काटे जाने की पूर्व सूचना प्रदान की जायेगी. अभी बिजली काटे जाने की पूर्व सूचना देने के लिए निगम द्वारा तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. हालांकि, विशेष परिस्थितियों में निगम द्वारा अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से सूचना प्रदान की जाती है. परंतु, नियमित रूप से हर क्षेत्र के लिए यह संभव नहीं हो पाता है. इस वजह से बल्क एसएमएस के जरिये उपभोक्ताओं तक सूचना पहुंचाने की योजना तैयार की गयी है.
राज्य में बिजली की स्थिति दुरुस्त करने के लिए काफी मेहनत की जा रही है. पूरे राज्य में जीरो पॉवर कट पर काम हो रहा है. अगले दो सालों में यह संभव हो सकेगा. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लगातार काम किया जा रहा है. बल्क एसएमएस के जरिये बिजली काटने की सूचना देना, उनमें से एक है.
राहुल पुरवार, एमडी, जेबीवीएनएल

Next Article

Exit mobile version