झारखंड के सात शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा

आज शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित रांची : राज्य के सरकारी व निजी स्कूल के सात शिक्षकों को आज राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार मिलेगा. शिक्षक दिवस के मौके पर देश भर के चयनित शिक्षकों को राष्ट्रपति डाॅ प्रणव मुखर्जी सम्मानित करेंगे. शिक्षकों को सम्मान स्वरूप 50 हजार रुपये नकद, सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 5:58 AM
आज शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
रांची : राज्य के सरकारी व निजी स्कूल के सात शिक्षकों को आज राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार मिलेगा. शिक्षक दिवस के मौके पर देश भर के चयनित शिक्षकों को राष्ट्रपति डाॅ प्रणव मुखर्जी सम्मानित करेंगे. शिक्षकों को सम्मान स्वरूप 50 हजार रुपये नकद, सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट दिया जायेगा. साथ ही शिक्षकों को राष्ट्रपति भवन घुमने का मौका भी मिलेगा.
पुरस्कृत होनेवाले शिक्षकों में राजकीय मध्य विद्यालय सरसा पालाजोरी देवघर के कुंदन झा, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव, इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हजारीबाग की डॉ माया कुमारी, संत कोलंबस कॉलेजिएट हाइस्कूल हजारीबाग के डॉ राकेश कुमार, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य मनोहर लाल, चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य अशोक सिंह व सैनिक स्कूल तिलैया की कविता प्रकाश शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version