इनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. मनोहरपुर एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने बताया कि आनंदपुर के दुर्योधन साहू उर्फ बोड़ो साहू का पुत्र रिंकू साहू, अनिल नापित का पुत्र सत्यनारायण नापित, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेंगालबेड़ा गांव निवासी शंकर तांती उर्फ पंचू तांती उर्फ प्रेम तांती, चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी वार्ड दो के निवासी संजय कुजूर का पुत्र अमरनाथ कुजूर एवं बानो थाना के पाटातिरिल गांव निवासी जॉनजस जोजो का पुत्र रोहित जोजो को हथियार के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. रोहित जोजो आरटीसी इंटर कॉलेज में प्लस-टू का छात्र हैं, जबकि अमरनाथ कुजूर संत अगस्तीन महाविद्यालय में प्लस-टू का छात्र है. दोनों मनोहरपुर के उंधन गांव में किराये का घर लेकर रहते थे.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी लेवी वसूली से लेकर हथियार की सप्लाई तक का काम करते थे. शंकर तांती के पास से 12 बोर का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखे बरामद किये गये. छात्र रोहित जोजो के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा समेत गोली बनाने के लिए प्रयुक्त होनेवाले डिब्बे व छर्रे बरामद किये गये. रिंकू साहू के घर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान सत्यनारायण नापित भी मौजूद था. छापेमारी के समय रिंकू अपनी कमर में लोडेड पिस्टल रखे हुए था, साथ में चार जिंदा कारतूस भी थे.