पीएलएफआइ के दो हार्डकोर उग्रवादी समेत पांच गिरफ्तार

चाईबासा की आनंदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो छात्र भी शामिल हैं. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई है. वहीं, दूसरी ओर खूंटी पुलिस की टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 1:16 AM
चाईबासा की आनंदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो छात्र भी शामिल हैं. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई है. वहीं, दूसरी ओर खूंटी पुलिस की टीम ने ओड़ीशा से सम्राट गिरोह का कुख्यात सुइया साहू को गिरफ्तार किया है.
रांची/मनोहरपुर : चाईबासा की आनंदपुर पुलिस ने पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पांच में से दो हार्डकोर उग्रवादी, दो छात्र और एक अन्य शामिल हैं.

इनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. मनोहरपुर एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने बताया कि आनंदपुर के दुर्योधन साहू उर्फ बोड़ो साहू का पुत्र रिंकू साहू, अनिल नापित का पुत्र सत्यनारायण नापित, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेंगालबेड़ा गांव निवासी शंकर तांती उर्फ पंचू तांती उर्फ प्रेम तांती, चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी वार्ड दो के निवासी संजय कुजूर का पुत्र अमरनाथ कुजूर एवं बानो थाना के पाटातिरिल गांव निवासी जॉनजस जोजो का पुत्र रोहित जोजो को हथियार के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. रोहित जोजो आरटीसी इंटर कॉलेज में प्लस-टू का छात्र हैं, जबकि अमरनाथ कुजूर संत अगस्तीन महाविद्यालय में प्लस-टू का छात्र है. दोनों मनोहरपुर के उंधन गांव में किराये का घर लेकर रहते थे.


एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी लेवी वसूली से लेकर हथियार की सप्लाई तक का काम करते थे. शंकर तांती के पास से 12 बोर का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखे बरामद किये गये. छात्र रोहित जोजो के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा समेत गोली बनाने के लिए प्रयुक्त होनेवाले डिब्बे व छर्रे बरामद किये गये. रिंकू साहू के घर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान सत्यनारायण नापित भी मौजूद था. छापेमारी के समय रिंकू अपनी कमर में लोडेड पिस्टल रखे हुए था, साथ में चार जिंदा कारतूस भी थे.

Next Article

Exit mobile version