सरकार एक हजार बुजुर्गों को नवंबर में करायेगी तीर्थयात्रा

रांची: ‘तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत झारखंड सरकार इसी साल नवंबर में एक हजार तीर्थयात्रियों को ओड़िशा के पुरी और भुवनेश्वर के मंदिरों के दर्शन करायेगी. सरकार ने हर साल बीपीएल परिवारों के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने के लिए आइआरसीटीसी के साथ एमओयू किया. प्राेजेक्ट भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 1:20 AM

रांची: ‘तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत झारखंड सरकार इसी साल नवंबर में एक हजार तीर्थयात्रियों को ओड़िशा के पुरी और भुवनेश्वर के मंदिरों के दर्शन करायेगी. सरकार ने हर साल बीपीएल परिवारों के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने के लिए आइआरसीटीसी के साथ एमओयू किया. प्राेजेक्ट भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. मुख्यमंत्री ने ‘तीर्थ दर्शन योजना’ के लोगो का विमोचन भी किया.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आइआरसीटीसी को बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा के दौरान पेयजल, खाद्यान्न और आवासन के साथ बुनियादी चिकित्सा व्यवस्था के समुचित प्रबंध का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के बुजुर्ग व्यक्ति पिता तुल्य हैं. उनका सम्मान माता-पिता की तरह होना चाहिए. उनके अनुभव साझा कर विकास की नई गाथा लिखी जा सकती है.सरकार बुजुर्गों में तीर्थ यात्रा के सपनों को साकार करना करना चाहती है. तीर्थ हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. इससे सामाजिक सदभाव भी बढ़ता है.

बस और गाड़ियों की भी व्यवस्था करेगी सरकार

आयोजन में मौजूद मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि सरकार बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखते हुए उन्हें तीर्थों के दर्शन करायेगी. राज्य में स्थित तीर्थ स्थलों पर भी बुजुर्गों को लेकर जाया जायेगा. इसके लिए सरकार केवल रेल पर निर्भर नहीं होगी. बस और गाड़ियों की भी व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पर्यटन सचिव सतेंद्र कुमार सिंह, पर्यटन निदेशक प्रसाद कृष्ण वाघमारे, संयुक्त निदेशक राजीव रंजन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बुजुर्गों की हर सुविधा का खयाल रखा जायेगा

समझौते के तहत आइआरसीटीसी तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों के लिए रहने और खाने-पीने की व्यवस्था करेगी. साथ ही उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल भी रखेगी. समझौते के दौरान मौजूद आइआरसीटीसी के सीएमडी डाॅ अरुण कुमार मिनोचा ने कहा कि आइआरसीटीसी के साथ मिल कर देश के कई राज्यों में सरकार तीर्थ यात्रा का आयोजन कर रही है. आइआरसीटीसी तीर्थयात्रियों को सकुशल दर्शन करवाने के लिए कटिबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version