13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राय: वर्ल्ड सूफी फोरम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रांची पहुंचे, कहा देश में गो हत्या बंद होनी चाहिए

रांची: देश में गो हत्या पूरी तरह बंद होनी चाहिए. गो मांस के कारोबार व निर्यात पर भी रोक लगनी चाहिए. उक्त बातें वर्ल्ड सूफी फोरम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अशरफ मियां कछौछवी ने कही. सैयद मोहम्मद अशरफ मियां मंगलवार की शाम लगभग 7़ 40 बजे विमान से रांची पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत […]

रांची: देश में गो हत्या पूरी तरह बंद होनी चाहिए. गो मांस के कारोबार व निर्यात पर भी रोक लगनी चाहिए. उक्त बातें वर्ल्ड सूफी फोरम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अशरफ मियां कछौछवी ने कही. सैयद मोहम्मद अशरफ मियां मंगलवार की शाम लगभग 7़ 40 बजे विमान से रांची पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत किया गया. इसके बाद काफिले के साथ उन्हें होटल बीएनआर चाणक्या लाया गया.
एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की जो समस्याएं हैं, उसे हमने सरकार के समक्ष रखी है़ उम्मीद करते हैं कि सरकार इस दिशा में सकारात्मक कदम उठायेगी.
उन्होंने कहा कि हम यहां लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आये हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कसूरवार को कड़ी से कड़ी सजा मिले और जो निर्दोष हैं, उन्हें जेल न भेजा जाये. उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के किसी को भी केवल शक के आधार पर लंबे समय तक जेल में बंद नहीं किया जाना चाहिए. उनके रांची आगमन पर ऑल इंडिया ओलेमा व मशाइख बोर्ड के केंद्रीय सदस्य सह राज्य प्रभारी सैय्यद फसीह अहमद चिश्ती, डॉ परवेज हसन, अनीश हैदर, लाडले खान, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, सैयद अमजद अली, डाॅ शहनवाज कुरैशी, अकीलुर्रहमान , शमीउल्लाह असदकी आदि ने उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें