पिस्कानगड़ी: आजसू पार्टी का नगड़ी प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में प्रखंड के 13 पंचायतों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव बनमाली मंडल, नइम अंसारी, राजेंद्र शाही मुंडा, आदिल अजीम एवं जिला परिषद सदस्य सुनील उरांव, गौतम कृष्ण साहू ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. वक्ताओं ने कहा कि आजसू माटी की पार्टी है.
आजसू में कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान मिलता है, इसलिए पार्टी के संगठन को गांव-गांव तक ले जाना है. गांवों में कार्यकर्ता जायें और पार्टी के क्रियाकलापों से ग्रामीणों को अवगत करायें. झारखंड नवनिर्माण में आजसू पार्टी का अहम योगदान रहा है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. तभी हमारा सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था में परिवर्तन होगा. वक्ताओं ने कहा कि हटिया में आजसू पार्टी की जमीन तैयार है. इसमें कार्यकर्ता मेहनत करें, तो बेहतर परिणाम आ सकता है. सम्मेलन की अध्यक्षता सपोर तिग्गा ने की. संचालन नुरूल होदा एवं धन्यवाद ज्ञापन अरविंद भगत ने किया.
प्रखंड समिति का गठन
सम्मेलन में सर्वसम्मति से नगड़ी प्रखंड समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष लालदेव तिर्की, सचिव आनंद प्रसाद महतो एवं उपाध्यक्ष दिवाकर गोप काे बनाया गया. उपस्थित समिति के पदधारियों ने नवनियुक्त प्रखंड समिति को माला पहना कर स्वागत किया एवं एक सप्ताह के अंदर समिति का विस्तार करने का आदेश दिया.
सम्मेलन में मौजूद लोग
सम्मेलन में मुख्य रूप से राजाराम महतो, धनेश्वर महतो, बैजनाथ मुंडा, संजय गोप, दिनेश तिर्की, करमदेव तिर्की, कृष्णा तिर्की, बादल तिर्की, जयबीर तिर्की, प्रवीण उरांव, रणबीर तिर्की, धरमु नायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.