समारोह स्थल में पवित्र आत्मा का वास था : फादर विनय गुड़िया
रांची: रोम में चार सितंबर को समारोह आयोजित कर मदर टेरेसा को संत घोषित किया गया. उक्त समारोह में शामिल होकर धन्य महसूस कर रहा हूं. यह कहना है रोम से बुधवार को रांची लौटे प्रतिनिधियों का. रांची से ख्रिस्तीय समाज का 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 22 अगस्त को रांची से दिल्ली होते हुए यूरोप की […]
रांची: रोम में चार सितंबर को समारोह आयोजित कर मदर टेरेसा को संत घोषित किया गया. उक्त समारोह में शामिल होकर धन्य महसूस कर रहा हूं. यह कहना है रोम से बुधवार को रांची लौटे प्रतिनिधियों का. रांची से ख्रिस्तीय समाज का 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 22 अगस्त को रांची से दिल्ली होते हुए यूरोप की धार्मिक यात्रा पर गया था. इसका नेतृत्व रोमन कैथोलिक चर्च के विश्वास प्रशिक्षण दल के निदेशक फादर विनय गुड़िया कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमलोग रोम में मिस्सा सहित अन्य अनुष्ठान में शामिल हुए.पूरी दुनिया से लोग यहां पहुंचे थे.हमलोग मुख्य समारोह स्थल के समीप बने पंडाल में बैठे थे. समारोह स्थल में ऐसा लग रहा था कि यहां पवित्र आत्मा का वास है. इसका हमलोगों को एहसास भी हुआ. ऐसा लग रहा था कि मां आशीर्वाद दे रही है.
पहली बार रोम गये थे.संत के समारोह में शामिल होकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. आंखों के सामने सिर्फ रोम में होने वाला समारोह ही नजर आ रहा है.
रणधीर तिर्की
रणधीर तिर्की
संत घोषणा समारोह का शब्दों में बयान करना मुश्किल है. हमलोगों का जीवन धन्य हो गया. विश्व के लोगों को एक जगह देख कर मन खुश हो गया. शकीला तिर्की
हमलोग भी संत घोषणा समारोह का गवाह बने.वहां होने वाले मिस्सा सहित अन्य अनुष्ठान को देख कर काफी गौरवान्वित हुआ.समारोह स्थल पर हमलोगों ने अपने देश के लोगों को भी देखा़ सभी इस समारोह में शामिल होकर काफी खुश थे. फादर विनय गुड़िया