12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निम्स यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास व छेड़खानी का आरोपी डॉ तोमर गया जेल

रांची: निम्स यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप का प्रयास और छेड़खानी के आरोप में जयुपर से गिरफ्तार निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर काे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बुधवार को पुलिस की टीम रांची पहुंची. डॉ तोमर को विमान से रांची लाया गया. फिर उसे चुटिया थाना ले जाया गया. यहां पुलिस अधिकारियों ने […]

रांची: निम्स यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप का प्रयास और छेड़खानी के आरोप में जयुपर से गिरफ्तार निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर काे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बुधवार को पुलिस की टीम रांची पहुंची. डॉ तोमर को विमान से रांची लाया गया. फिर उसे चुटिया थाना ले जाया गया. यहां पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. पूछताछ के बाद बाहर निकलने के बाद डॉ बीएस तोमर ने कहा, मुझे कानून पर भरोसा है. इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है. पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया.
चुटिया थाना में सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि रांची की छात्रा जो निम्स यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी. उसकी शिकायत पर डॉ बीएस तोमर के खिलाफ छह फरवरी, 2015 को केस दर्ज किया गया था. केस के अनुसंधान में आरोप सही पाया गया था. उनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी था.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गयी थी जयपुर
सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डॉ बीएस तोमर जयपुर के मोती डुंगरी थाना क्षेत्र स्थित अपने आवास में हैं. इसी सूचना के आधार पर चुटिया थाना प्रभारी बीके भारती और सदर थाना प्रभारी भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को जयपुर भेजा गया था. जयपुर स्थित आवास से डॉ बीएस तोमर की गिरफ्तारी हुई थी.
पीड़ित युवती व डॉ तोमर के बीच केस में हुआ था समझौता
पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा ने जब चुटिया थाना में बीएमस तोमर के खिलाफ केस दर्ज कराया था, तब डॉ तोमर ने केस में समझौता करने के लिए युवती के पिता पर काफी दबाव बनाया था. लेकिन युवती के पिता ने समझौता करने से इनकार कर दिया था. डॉ बीएस तोमर ने युवती के पिता के खिलाफ अपने कॉलेज की एक छात्रा से पीड़ित युवती के पिता पर दुष्कर्म का प्रयास व छेड़खानी तथा एक अन्य केस दर्ज कराया था. केस कराने के बाद युवती और उसके पिता और डॉ बीएस तोमर के बीच समझौता हुआ था. उनके बीच सहमति बनी थी कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराये गये केस को वापस ले लेंगे. डॉ बीएस तोमर के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली युवती ने भी न्यायालय में डॉ बीएस तोमर के खिलाफ दर्ज केस को उठाने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था.
डॉ बीएस तोमर ने भी जिसके माध्यम से युवती के पिता पर केस दर्ज कराया था, उसे वापस लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिलवाया था. इसी आधार पर युवती के पिता के खिलाफ दर्ज केस वापस हो गया था. सिटी डीएसपी शंभु कुमार ने बताया कि युवती और डॉ बीएस तोमर के बीच जो समझौता हुआ था, उसके आधार पर केस खत्म करने के लिए युवती ने न्यायालय में आवेदन दिया था. उसमें न्यायालय से कोई आदेश पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ था. डॉ बीएस तोमर ने जमानत भी नहीं ली थी. उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी था. इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें