सीएम रघुवर दास बोले सीएनटी एक्ट को सरल बनाया गया है
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सीएनटी की मूलभावना से कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है, बल्कि इसे सरल बनाया गया है. अब जमीन अधिग्रहण में लाभुकों को राशि तीन-चार माह में मिल सकेगी. अभी इसमें दो साल से ज्यादा समय लगता है. उक्त बातें श्री दास ने बुधवार को नामकुम के कोचबांग गांव […]
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सीएनटी की मूलभावना से कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी है, बल्कि इसे सरल बनाया गया है. अब जमीन अधिग्रहण में लाभुकों को राशि तीन-चार माह में मिल सकेगी. अभी इसमें दो साल से ज्यादा समय लगता है. उक्त बातें श्री दास ने बुधवार को नामकुम के कोचबांग गांव में ज्योति मिशन की लांचिंग के मौके पर कही.
उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की मंजूरी के बाद ही जमीन ली जा सकेगी. कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए राज्य के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. झारखंड के पास इतनी क्षमता है कि चार साल में यह देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में शामिल हो सकता है.