किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस का धरना

पिस्कानगड़ी : किसानों की विभिन्न समस्याअों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रखंड परिसर में धरना दिया. धरना के बाद बीडीअो को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें किसान क्रेडिट का ऋण माफ करने, किसानों को दवा, खाद व बीज में सब्सिडी देे, गत वर्ष की फसल बीमा राशि किसानों के खाते में अविलंब भेजने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 5:39 AM

पिस्कानगड़ी : किसानों की विभिन्न समस्याअों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रखंड परिसर में धरना दिया. धरना के बाद बीडीअो को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें किसान क्रेडिट का ऋण माफ करने, किसानों को दवा, खाद व बीज में सब्सिडी देे, गत वर्ष की फसल बीमा राशि किसानों के खाते में अविलंब भेजने, वृद्धा व विधवा पेंशन का अविलंब भुगतान, किसानों का बिजली बिल करने तथा सिंचाई सुविधा बहाल करने आदि शामिल है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबरण महतो ने की. संचालन शहीद अहमद व धन्यवाद ज्ञापन चंद्रदेव नारायण शुक्ला ने किया. मौके पर कुरबान अंसारी, फिरोज अंसारी, कुदूस अंसारी, जगता उरांव, एनामुल अंसारी, असलम अंसारी, हाजी कुरबान, कुलदीप तिवारी, भोला महतो, धनुवा महतो, सूरज महतो, बिरसा उरांव, राजू किस्पोट्टा समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version