रांची : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के राशन कार्ड की आधार सिडिंग, आधार सत्यापन व इपीओएस मशीन से खाद्यान्न वितरण में परेशानियां आ रही हैं. हैंड हेल्ड डिवाइस से पीडीएस दुकानदारों द्वारा आधार सत्यापन के बाद ही राशन वितरण किया जा रहा है, परंतु अगस्त माह में आधार सिडिंग नहीं दिख रही है. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग को पत्र के जरिये जानकारी दे दी है.
विभाग को लिखे पत्र में उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि कार्डधारियों के राशन कार्ड में सदस्यों का आधार सिडेड व वैरीफाइड है, किंतु वर्तमान में सदस्यों का सिडेड मिट जा रहा है. यही नहीं, इपीओएस मशीन में भी नहीं दिख रहा है. उन्होंने यह भी बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत कुछ डुप्लीकेट व अयोग्य कार्डधारियों का राशन कार्ड हटा दिया गया है, परंतु उक्त राशन कार्डधारियों का नाम पुन: सॉफ्टवेयर में आ गया है.