मजदूरों की ताकत थे स्वपन मुखर्जी
रांची : जाने-माने मजदूर नेता व माले पोलित ब्यूरो के सदस्य दिवगंत स्वपन मुखर्जी को वामपंथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने याद किया़ माले कार्यालय में आयोजित शोक सभा में एक मिनट का मौन रख कर दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि दी़ वरिष्ठ वामपंथी त्रिदिव घोष ने कहा कि स्वपन मुखर्जी सादगीपूर्ण व क्रांतिकारी व्यक्तित्व के धनी […]
रांची : जाने-माने मजदूर नेता व माले पोलित ब्यूरो के सदस्य दिवगंत स्वपन मुखर्जी को वामपंथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने याद किया़ माले कार्यालय में आयोजित शोक सभा में एक मिनट का मौन रख कर दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि दी़ वरिष्ठ वामपंथी त्रिदिव घोष ने कहा कि स्वपन मुखर्जी सादगीपूर्ण व क्रांतिकारी व्यक्तित्व के धनी थे़
वह मजदूरों की ताकत थे. माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, उपेंद्र सिंह, सुशीला तिग्गा ने भी विचार रखे. शोकसभा में सुबल किशोर ठाकुर, एसयूसीआइ के सिद्धेश्वर सिंह, माले नेता भुनेश्वर केवट, जसम के जेवियर कुजूर समेत कई लोग मौजूद थे.