कांटाटोली के फ्लाइओवर को बहू बाजार तक बढ़ायें

जागिये सरकार. सुबह से शाम तक जाम से जूझ रहा है बहू बाजार, हाे रही है मांग राजधानी रांची को जाम मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित किया जा रहा है, सड़क किनारे से फुटपाथी दुकानदार हटाये जा रहे हैं, फ्लाइओवर बनाने की भी बात हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 5:54 AM
जागिये सरकार. सुबह से शाम तक जाम से जूझ रहा है बहू बाजार, हाे रही है मांग
राजधानी रांची को जाम मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित किया जा रहा है, सड़क किनारे से फुटपाथी दुकानदार हटाये जा रहे हैं, फ्लाइओवर बनाने की भी बात हो रही है, लेकिन कई फैसलों और योजनाओं में दूरदर्शिता का अभाव भी दिख रहा है. हम बात कर रहे हैं बहू बाजार में रोजाना लगनेवाले जाम की, जिसका हल अब तक किसी भी स्तर से नहीं निकाला.
रांची : राज्य सरकार द्वारा शहर में दो जगहों पर फ्लाइओवर बनाने की तैयारी चल रही है. पहला राजभवन से लेकर हरमू पुल तक और दूसरा कांटाटोली चौक के मंगल टावर के समीप से बिरसा मुंडा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार से थोड़ा आगे तक. हरमू पुल तक वाले फ्लाइओवर का डीपीआर तो ठीक-ठाक है, लेकिन कांटाटोली के फ्लाइओवर की डीपीआर में थोड़ी खामी दिख रही है. इससे आनेवाले दिनों में राजधानी के लोगों (खासकर बहू बाजार से रोजाना गुजरनेवालों) की परेशानी बढ़ सकती है.
बहूबाजार तक हो फ्लाइओवर का विस्तार : प्रस्तावित फ्लाइओवर के दायरा एचबी रोड से कांटाटोली बस स्टैंड के प्रवेश द्वार से थोड़ा सा आगे तक है. इस फ्लाइओवर को कांटाटोली बस स्टैंड से आगे बढ़ा कर बहू बाजार तक कर देने भर से ही सारी समस्याएं हल हो जायेंगी.
इससे बहू बाजार से कोकर आने वाले वाहन सीधे फ्लाइओवर से होकर एचबी रोड में आ सकेंगे. वहीं, कोकर से जाने वाले वाहन सीधे बहू बाजार में उतर सकेंगे. इसके दो फायदे होंगे, पहला : हमेशा जाम रहनेवाला कांटाटोली चौक जाम से मुक्त होगा, दूसरा : बहू बाजार चौक पर भी यातायात काफी हद तक सुगम हो जायेगा.
मौजूदा स्थिति
बहू बाजार चौक पर भी धीरे-धीरे कांटाटोली चौक जैसी स्थितियां उत्पन्न होने लगी हैं. ऑफिस टाइमिंग और स्कूल की छुट्टी के दौरान इस चौक पर प्रतिदिन घंटा-डेढ़ घंटा जाम लगना आम बात हो गयी है. दोपहर बाद भी इस चौक पर शाम चार से छह बजे तक जाम सी स्थिति बनी रहती है.
अक्तूबर में शिलान्यास हाेना है
राजधानी के दाे फ्लाइआेवर का
बहू बाजार चौक जल्द ही दूसरा कांटाटोली चौक बन जायेगा. रोज यहां जाम की वजह से आवागमन ठहर सा जाता है. सरकार को यहां फ्लाइओवर का निर्माण कराना चाहिए.
परमेश कुमार
राज्य सरकार कांटाटोली चौक पर फ्लाइओवर बनवा रही है. परंतु इससे समस्या का समाधान नहीं होने वाला है. सरकार इस फ्लाइओवर को बढ़ाकर बहू बाजार तक लाये.
संजय कृष्णा

Next Article

Exit mobile version