चंदा मांगने को लेकर अपार्टमेंट के लोगों और छात्रों में विवाद, बिल्डर व डॉक्टर पर जानलेवा हमला

रांची : करमटोली पोस्ट ऑफिस के बगल में स्थित निदान अपार्टमेंट में एक हॉस्टल के छात्रों ने करमा पूजा के लिए 50 हजार रुपये चंदा की मांग को लेकर बिल्डर मनोज कुमार, डॉक्टर विजय और दो अन्य कर्मचारी पर हरवे हथियार से जानलेवा हमला किया़ घायल होने पर चारों को अस्पताल में भर्ती किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 1:01 AM
रांची : करमटोली पोस्ट ऑफिस के बगल में स्थित निदान अपार्टमेंट में एक हॉस्टल के छात्रों ने करमा पूजा के लिए 50 हजार रुपये चंदा की मांग को लेकर बिल्डर मनोज कुमार, डॉक्टर विजय और दो अन्य कर्मचारी पर हरवे हथियार से जानलेवा हमला किया़ घायल होने पर चारों को अस्पताल में भर्ती किया गया.

हमला करने के दौरान छात्रों ने अपार्टमेंट के ऑफिस में तोड़फोड़ की और कंप्यूटर सहित कई अन्य सामान भी अपने साथ ले गये़ इस घटना में डॉक्टर विजय का सिर फट गया है़ घटना शुक्रवार रात नौ बजे की है़ छात्र वहां काफी देर तांडव करते रहे़ सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस व पीसीआर वैन पहुंचे. उसके पहले सभी छात्र फरार हो गये़ हालांकि अपार्टमेंट के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि छात्र करमा पूजा का चंदा मांगने आये थे और वे लोग 50-60 हजार चंदा मांग रहे थे, उसी को लेकर विवाद हुआ था़ सभी छात्र नशे में थे और हाथ मेें बोतल लेकर पहुंचे थे़ स्टोर से कुछ सामान भी गायब होने की भी अाशंका जतायी गयी है़.


बिल्डर मनोज कुमार ने बताया कि पहले दो छात्र अपार्टमेंट में आये थे और बात कर चले गये़ उसके बाद 50-60 छात्र हरवे हथियार से लैश होकर आये, वे लोग ऑफिस में खाना खाने की तैयारी कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और खाना खा लिया़ उस दौरान हाथ में लेकर आये बोतल को तोड़ कर अन्य कर्मचारियों काे धमकाया़ उनको समझा रहे डॉक्टर विजय (पशुपालन विभाग में डाॅक्टर ) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया़ उनके सिर में गंभीर चोट लगी है़.

विरोध करने पर दिव्यांग कर्मचारी हरिहर व अमित घोष पर हमला कर दिया़ सभी को गुरुनानक अस्पताल मेें भरती कराया गया है़ वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ डॉक्टर की पत्नी भी झारखंड सरकार में अफसर है़ सूचना मिलने पर लालपुर इंस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह और बिजली विभाग के अफसर एन रजक भी पहुंचे. लालपुर थाना प्रभारी ने बिल्डर से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ हालांकि बिल्डर ने चंदा नहीं, रंगदारी मांगने की बात कही़

Next Article

Exit mobile version