21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के सम्मान समारोह में सम्मानित हुए गुरु, मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति पर लोग हुए मोहित

रांची : प्रभात खबर समूह द्वारा आज रिम्स ऑडिटोरियम में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान गुरुओं को सम्मानित किया गया. 12 कर्मयोगियों को कॉफी टेबल बुक दिया गया. कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए. वे खराब मौसम के बावजूद हजारीबाग के दौरे से रांची लौटने पर […]


रांची : प्रभात खबर समूह द्वारा आज रिम्स ऑडिटोरियम में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान गुरुओं को सम्मानित किया गया. 12 कर्मयोगियों को कॉफी टेबल बुक दिया गया. कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए. वे खराब मौसम के बावजूद हजारीबाग के दौरे से रांची लौटने पर कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान लोकगीतों के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस आयोजन में प्रख्यात लोकगीत गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति दे रही हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुएमुख्यमंत्रीरघुवर दास ने कहा कि मैं प्रभात खबर परिवार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने गुरु सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया.गुरु का सम्मान प्राचीन काल से हो रहा है. 1990-91 के बाद इसमें व्यापार आ गया.गुरु-शिष्य का रिश्ता ग्राहक और बेचने वाला का हो गया. अमीर के बच्चे मंहगे स्कूल में और गरीब के बच्चे म्युनिसिपल्टी के स्कूल मेंपढ़नेलगे. बच्चे वोटबैंक नहीं हैं, इसलिए स्कूलों पर ध्यान नहीं है. शिक्षा व्यवस्था में त्रुटिहै.ज्ञान का मतलब डिग्री नहीं है. शिक्षा से ईमानदारी आती है. शिक्षा व्यवस्था में समानताहोनी चाहिए. राज्य और केंद्र दोनों इसके लिए चिंतित है.मुख्यमंत्रीरघुवर दास ने कहा कि निजी विद्यालयका अनुशासन औरपद्धति को लागू करने की जरूरत है. इसके लिए आपसभी से सहयोग चाहिए. जब से सरकार बनी है, शिक्षा पर ध्यान है. इसी से विकास हो सकता है. स्कूलों में बिजली नहीं है. मैं भी बोरा लेकर स्कूल जाता था, उस वक्त गुरुओं का सम्मान था. मास्टर का सम्मान अब कम हो रहा है. हमें पुरानी परंपरा को वापस कायम करना है. गुरु के बल पर ही लोग आगे बढ़ सकते हैं.मांऔर गुरु का महान बनाने में अहम योगदान होता है. मुझे उम्मीद है कि यहां सेएक नया संदेश जायेगा.

Undefined
प्रभात खबर के सम्मान समारोह में सम्मानित हुए गुरु, मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति पर लोग हुए मोहित 3

इस आयोजन को संबोधित करते हुए झारखंड की मानव संसाधन विकास मंत्रीडॉ नीरा यादव ने कहा कि गुरु सम्मान नाम से ही पता चलता है कि किसी भी सफलता के पीछे शिक्षकों का हाथ होता है. जरूरी नहीं कि वो स्कूल के हो वो माता-पिता-दोस्त कोई भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता. डॉ नीरा यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग संभालते ही मैंने संकल्प किया कि शिक्षकों के लिए जितना कर पाऊंगी, जरूर करूंगी. मैं पहले शिक्षक हूं, बाद में मंत्री हूं. शिक्षकों को संस्कार युक्त शिक्षा देनी है.

झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि प्रभात खबर न सिर्फ दायित्वों के निभाता है बल्कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी पूरा करता है. हर साल गुरु सम्मान कार्यक्रम होता है. यह शिक्षकों का सम्मान है. एक वक्त था जब एकलव्य ने अंगूठा दे दिया, आज तो कान पकड़ने पर जेल हो जाती है. शिक्षा व्यवसाय हो गया है. बहुत-सी चीजों की तरह शिक्षा भी प्रोडक्ट है. स्कूलों के नाम बड़े होते हैं, रिजल्ट भी अच्छा होता है. गरीब बच्चे आज भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए मजबूर हैं. हाल में ही शिक्षक दिवस मना जब मैं गांव में पढ़ता था तो स्टीकर लगाते थे. गलती होने परगुरु पीटा करते थे. हम उन्हें सम्मान करते थे. हर व्यक्ति एक-दूसरे को आईना दिखा रहा है. केंद्र की सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिमियम लागू किया है. हम कोशिश करें कि कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे.


वहीं, प्रभात खबर समूह के प्रबंध निदेशक केके गोयनका ने कहा कि हम ऐसे आयोजन करते रहते हैं, छात्रों को भी सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि गुरु सम्मान का यह दूसरा वर्ष है. उन्होंने कहा कि रांची के 69 स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुनानक विद्यालय के प्रिंसिपल भी शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला. इन्हें सम्मानित करते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मालिनी अवस्थी भोजपुरी और अवधि में बड़ा नाम हैं, आप उनके संगीत का आनंद लीजिए.

प्रभात खबर के बिजनेस हेड विजय बहादुर ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताते हुए कहा कि व्यस्तता व खराब मौसम के बावजूद वे कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने प्रिंसिपल के अलावा शिक्षकों को भी सम्मानित किया है. कर्मयोगियों को सम्मानित करने के लिए काॅफी टेबल बुक निकाला.


मालिनी अवस्थी ने इन गीतों पर दी प्रस्तुति


सईयां बैरन पिया को…
पिया मेंहदी मगा दा…
सईयांमिलेलरकइया…फरमाइश पर…
आदि

Undefined
प्रभात खबर के सम्मान समारोह में सम्मानित हुए गुरु, मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति पर लोग हुए मोहित 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें