बंगाल में पोस्टेड बीएसएफ के जवान पर रांची में हमला, घायल

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आजाद हिंद नगर निवासी पश्चिम बंगाल के नदिया में पोस्टेड बीएसएफ के जवान अफरोज अंसारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घटना शनिवार की सुबह करीब छह बजे की है. घटना को लेकर बीएसएफ के जवान ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें जानलेवा हमला का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 3:14 AM
रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आजाद हिंद नगर निवासी पश्चिम बंगाल के नदिया में पोस्टेड बीएसएफ के जवान अफरोज अंसारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घटना शनिवार की सुबह करीब छह बजे की है. घटना को लेकर बीएसएफ के जवान ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें जानलेवा हमला का आरोप मन्नु तिर्की, शाहदेव उरांव सहित अन्य लोगों पर है.

अफरोज अंसारी ने बताया कि वह सुबह में अपने घर से माॅर्निंग वॉक करने हरमू नदी की ओर गया था. इसी बीच पांच लड़का अफरोज के पास पहुंचे, यह कहते हुए कि यह हमलोगों का एरिया है. इधर-उधर घूमना मना है.

इसका अफरोज ने विरोध किया. तब पांचों युवक ने मिल कर अफरोज को पकड़ लिया और उसके सिर पर रॉड और चापड़ से हमला कर दिया. जिससे अफरोज का सिर फट गया और वह घायल हो गया. अफरोज के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे लेकर अरगोड़ा थाना पहुंचे. घटना के बाद अफरोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद कई स्थानीय लोग अफरोज के समर्थन में अरगोड़ा थाना पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह ने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version