नामकुम में जमीन कारोबारी को मारी गोली

-नामकुम के मौलाना आजाद कॉलोनी में पहुंचे अपराधी रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में रविवार की शाम लगभग 5.30 बजे दो बाइक से आये चार अपराधियों ने जमीन कारोबारी फिरोज खान (35 वर्ष) को गोली मार दी. फायरिंग के बाद अपराधी इरफान उर्फ मो आरिफ उर्फ रिंकू और कमरुद्दीन उर्फ कमरू व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 4:10 AM

-नामकुम के मौलाना आजाद कॉलोनी में पहुंचे अपराधी

रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में रविवार की शाम लगभग 5.30 बजे दो बाइक से आये चार अपराधियों ने जमीन कारोबारी फिरोज खान (35 वर्ष) को गोली मार दी. फायरिंग के बाद अपराधी इरफान उर्फ मो आरिफ उर्फ रिंकू और कमरुद्दीन उर्फ कमरू व दो अन्य फरार हो गये. गोली लगने के तुरंत बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल को रिम्स पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, गोलीबारी की सूचना के बाद तुरंत नामकुम पुलिस सतर्क हुई और तीन घंटे के भीतर रात करीब आठ बजे रिंकू को लोआडीह के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल, दो खोखा, एक पीलेट और एक चाकू पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे एसएसपी ऑफिस लाया गया, जहां देर रात तक उससे पूछताछ हो रही थी.

बातचीत के लिए बुलाया था

एसएसपी भीमसेन टूटी के अनुसार गोलीबारी जमीन विवाद को लेकर हुई है. उन्होंने बताया कि लोआडीह के पास फिरोज प्लाटिंग कर जमीन की बिक्री कर रहा है. जमीन के रास्ते को लेकर फिरोज और रिंकू के बीच विवाद हो गया था. इसे लेकर दोनों में बकझक भी हुई थी. उसके बाद ही फिरोज को रिंकू ने धमकी दी थी. रविवार की शाम फिरोज ने रिंकू को बातचीत के लिए बुलाया था. बातचीत के क्रम में ही दोनों के बीच बहस हुई. इसी बीच रिंकू ने कमर से पिस्टल निकाली और फिरोज पर चार गोली दाग दी. एक गोली उसकी पेट में लगी, जबकि तीन गोली मिस फायरिंग हो गयी. घटना को अंजाम देकर दोनों बाइक से फरार हो गये. बाद में उसे रिम्स पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का मुखबिर है आरिफ उर्फ रिंकू

सूत्रों के अनुसार रिंकू पुलिस मुखबिर है, लेकिन एसएसपी ने इस बात से इनकार किया है. इसकी गिरफ्तारी में लोअर बाजार थानेदार जितेंद्र सिंह, नामकुम थानेदार विनोद कुमार व जिला बल शामिल थे. टीम का नेतृत्व डीएसपी निशा मुमरू कर रही थीं.

Next Article

Exit mobile version