पुरानी रांची में दो गुट भिड़े, मारपीट
-दो गिरफ्तार जेल भेजे गये रांचीः पैसे को लेकर पुरानी रांची, सरना टोली (अखड़ा के समीप) निवासी बबलू तिर्की व इमरान के बीच विवाद हुआ. बाद में मामला मारपीट तक जा पहुंचा. शनिवार को इमरान ने बबलू तिर्की की पिटाई कर दी. वहीं रॉकी नामक युवक का ऑटो तोड़ दिया. मामले को लेकर बबलू ने […]
-दो गिरफ्तार जेल भेजे गये
रांचीः पैसे को लेकर पुरानी रांची, सरना टोली (अखड़ा के समीप) निवासी बबलू तिर्की व इमरान के बीच विवाद हुआ. बाद में मामला मारपीट तक जा पहुंचा. शनिवार को इमरान ने बबलू तिर्की की पिटाई कर दी. वहीं रॉकी नामक युवक का ऑटो तोड़ दिया. मामले को लेकर बबलू ने शनिवार की रात प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इधर, रविवार की सुबह लगभग नौ बजे इमरान और मोनू नामक युवक पुरानी रांची की ओर से गुजर रहे थे. उसी वक्त कुछ लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी. मारपीट की सूचना मिलने पर नेजाम नगर के कुछ लोग पहुंचे, जिसके बाद फिर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची. पुलिस ने इमरान और मोनू को गिरफ्तार जेल भेज दिया. इमरान की ओर से बबलू तिर्की, विकास, उमेश व रॉकी के खिलाफ काउंटर केस किया गया है.
क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक बबलू तिर्की ने इमरान से एक हजार रुपया लिया था. नहीं लौटाने के कारण इमरान ने बबलू का मोबाइल ले लिया था और मारपीट की थी. इस संबंध में बबलू ने शनिवार की शाम प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रविवार की सुबह हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर खेत मुहल्ला निवासी इमरान और मोनू रविवार को बबलू से बातचीत करने पुरानी रांची की ओर गये थे. दोनों को देखते ही पुरानी रांची के लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी. बाद में इस मामले को दूसरा रंग देने की भी कोशिश की गयी, हालांकि बुद्धिजीवियों ने मामले को खत्म करवाया.