विधायक ने मांदर बजा कर लोगों का उत्साह बढ़ाया
अनगड़ा : प्रखंड मुख्यालय मैदान में करम पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन, विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, बीडीओ संध्या मुंडू, थानेदार रामबाबू मंडल, रामपोदो महतो व जमल मुंडा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आयोजन युवा सरना संघ द्वारा किया गया था. मौके पर लोक […]
अनगड़ा : प्रखंड मुख्यालय मैदान में करम पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन, विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, बीडीओ संध्या मुंडू, थानेदार रामबाबू मंडल, रामपोदो महतो व जमल मुंडा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आयोजन युवा सरना संघ द्वारा किया गया था. मौके पर लोक कलाकारों द्वारा नृत्य-गीत प्रस्तुत किया गया. आयोजन में किशोर मुंडा, मुन्ना मुंडा, मनोज भट्टाचार्य, रिझु नायक, तिवारी भोगता, सिकंदर अंसारी, मनक करमाली, वीरेंद्र सिंह भोगता, शिबू मुंडा, सुरेंद्र महतो, सुखराम उरांव, किस्टो उरांव का योगदान रहा.